Big Arrest : क्रेशर में तोड़फोड़ कर कर्मचारियों से मारपीट करने वाले 7 आरोपी को मालखरौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने क्रेशर में घुसकर तोड़फोड़ कर कर्मचारियों से मारपीट करने वाले 7 आरोपी को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.



मालखरौदा पुलिस के मुताबिक, सुपरवाइजर राजेंद्र कुमार महिलांगे ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि नगझर गांव निवासी सूरज कुमार सिदार की खड़े ट्रेलर के पीछे में टकराने से मृत्यु हो गई थी. इसे लेकर ग्रामीणों ने चंद्रा क्रेशर में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट करते हुए खड़े वाहनों एवं अन्य सामग्रियों में तोड़फोड़ की थी. पुलिस ने मारपीट कर तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक की मौत, मुलमुला थाना क्षेत्र का मामला

पुलिस ने क्रेशर में तोड़फोड़ कर मारपीट करने वाले 7 आरोपी कुमार सिदार, बलदेव सिदार, अजय कुमार सिदार, राहुल सिदार ज्योति लाल सिदार और रोहित सिदार को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 294, 323, 457 और 506 के तहत जुर्म दर्ज किया. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

error: Content is protected !!