Chhattisgarh: छुट्टी पर निकले BSF जवानों की गाड़ी पलटी, दुर्घटना में 15 जवान घायल; चार की हालत गंभीर

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर सीमावर्ती गांव के नजदीक बीएसएफ का एक निजी वाहन पलट गया। वाहन पलटने से बीएसएफ 162वीं वाहिनी के 15 जवान घायल हो गए। इनमें चार जवान गंभीर रूप से घायल हैं।



नक्सली इलाके में तैनात थे जवान
जानकारी के अनुसार, इन जवानों की कांकेर जिले के अंतागढ़ में नक्सली इलाके में तैनाती थी। यह घटना करीब दोपहर 12 बजे रावाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारी के पास हुई, जब वाहन का स्टेरिंग फेल हो गया और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda Big News : नहाने के दौरान डबरी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, परिजन सदमे में, बलौदा क्षेत्र का मामला

छुट्टी पर निकले थे बीएसएफ जवान
बता दें कि ये सभी जवान छुट्टी पर निकले थे, जब यह हादसा हुआ। इस मामले पर नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने कहा कि यह घटना नारायणपुर और जिला कांकेर के सीमावर्ती इलाके में घटी। उन्होंने कहा, स्टेरिंग फेल होने से वाहन पलटी और इसमें 15 जवान घायल हो गए।

इलाज के लिए रायपुर भेजे गए जवान
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जवानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि चार से पांच जवान गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि अन्य जवानों की स्थिति सामान्य है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

error: Content is protected !!