सक्ती. अड़भार चौकी क्षेत्र के बंदोरा गांव की नहर में शौच के लिए गए व्यक्ति की डूबने से मौत हुई है. मामले की जांच पुलिस कर रही है. मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी.
अड़भार चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बंदोरा गांव निवासी मंगलू राम सिदार, नहर में शौच के लिए गया था और नहर में डूबने से मंगलू राम सिदार की मौत हो गई है.
इसके बाद पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल, मामले की जांच पुलिस कर रही है.