जांजगीर-चाम्पा. नैला उपथाना क्षेत्र के कापन गांव में ट्रेन की चपेट में बुजुर्ग आ गया है और बुजुर्ग की मौत हो गई है. मामले में मृतक की पहचान नहीं हुई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
नैला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कापन गांव के रेलवे ट्रैक में बुजुर्ग गिर गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, मामले में मृतक की पहचान नहीं हुई है और नैला पुलिस, मृतक की पहचान के लिए प्रयासरत है.