Janjgir Awareness : पर्यावरण एक्टिविस्ट काजल कसेर ने ‘हसदेव बचाव जागृति अभियान’ छेड़ा, हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई रोकने को लेकर लोगों को जागरूक कर रही

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की पर्यावरण एक्टिविस्ट काजल कसेर ने हसदेव बचाव जागृति अभियान छेड़ दिया है. काजल कसेर, जांजगीर के लोगों को हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई रोकने को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है. लोगों को जागरूक करने पाम्पलेट बांट रही है और लोगों को हसदेव अरण्य से पेड़ों की कटाई से होने वाले नुकसान से भी अवगत करा रही है. काजल कसेर के इस जागृति अभियान में लोग जुड़ रहे हैं और उनकी इस जागरुकता अभियान की तारीफ की है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

पर्यावरण एक्टिविस्ट काजल कसेर ने कहा है कि हसदेव अरण्य से पेड़ों की कटाई होने से जांजगीर-चाम्पा जिले के लोग प्रभावित होंगे. पेड़ों की कटाई से आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ प्रभावित होगा. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया गया है और लोगों को हसदेव अरण्य से पेड़ों की कटाई से होने वाले नुकसान से अवगत कराया जा रहा है. इसके लिए लोगों को पाम्पलेट वितरण किया जा रहा है.

error: Content is protected !!