Janjgir News : कलेक्टर ने जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, फरवरी में इस तारीख से जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला होगा… जानिए… अपर कलेक्टर ने ये भी दी बड़ी जानकारी…

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर आकाश छिकारा ने जांजगीर में 10 फरवरी से आयोजित होने वाले 3 दिवसीय जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के सफल आयोजन के लिए हाईस्कूल मैदान जांजगीर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. मीडिया से बात करते अपर कलेक्टर एसपी वैद्य ने कहा कि महोत्सव और कृषि मेला को एक ही जगह पर आयोजित किया जाएगा.



निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, टेन्ट व्यवस्था, मेला स्थल, मीना बाजार, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश द्वार, निर्गम द्वार, साफ सफाई , पेयजल , विभिन्न विभागों व निजी संस्थानों द्वारा लगाए जाने वाले स्टाल की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसे भी पढ़े -  गोयल TMT ने रचा कीर्तिमान, रायपुर में लगाया भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित

कलेक्टर ने सभी उपस्थित अधिकारियों को जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के गरिमामय आयोजन के लिए सौंपे गए दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके खुंटे,एसडीएम जांजगीर ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ. परस शर्मा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Case : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन से भरे डिब्बे की लूट का मामला, 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली...

error: Content is protected !!