JanjgirNews : श्री श्री राजा राम सेवा समिति के द्वारा श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को उत्सव के रूप में मनाया गया, खोखरा जेल में कैदियों को प्रसाद का किया गया वितरण

जांजगीर. श्री श्री राजा राम सेवा समिति के द्वारा अयोध्या में हो रहे श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव के रूप में मनाया गया और जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन प्रांगण में बड़ी स्क्रीन पर सभी ने साथ में बैठकर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखा. यहां खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया और कारसेवक भरत यादव की समिति अध्यक्ष शेखर चंदेल द्वारा सम्मान किया गया.



साथ ही साथ जिला जेल जांजगीर (खोखरा) में 350 कैदियों को खीर-पुड़ी, खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया और कैदियों के साथ बैठ कर श्रीराम नाम का कीर्तन किया, जिसमें श्री श्री राजा राम सेवा समिति के अध्यक्ष शेखर चंदेल, भैरव मिश्रा, मिंटू राठौर, राजेश ढोंसले, दिव्यांश चंदेल, गजेंद्र ध्रुव, हेमंत राठौर, अमीर खान, दिशांश साहू, छबि कश्यप, रितेश चौहान, बंटी राठौर, निमेश यादव, मोहन श्रीवास, महेश शर्मा, मिंटू चंदेल, लखन यादव, चीकू यादव, पप्पू मिश्रा और अन्य राम भक्त शामिल हुए।

error: Content is protected !!