सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे मसनियाकला में वाहनों का तीन नामजद सहित अन्य लोगों ने रास्ता रोक लिया था. इस मामले में पुलिस ने रास्ता रोकने वाले धनसिंह साहू, सोनू जायसवाल, भूपेंद्र जायसवाल सहित अन्य लोगों कब खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 341 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, रगजा गांव के धनंजय चंद्रा ने बताया कि वह ड्राइविंग का काम करता है और घरेलू काम से खरसिया गया था. वापस आते समय नेशनल हाइवे मसनियाकला में धनसिंह साहू, सोनू जायसवाल, भूपेंद्र जायसवाल और अन्य लोगों के द्वारा हाइवे के दोनों तरफ आने-जाने वाले वाहनों का रास्ता रोककर रखने से असुविधा का सामना करना पड़ा.
मामले में सक्ति पुलिस ने रास्ता रोकने वाले धनसिंह साहू, सोनू जायसवाल, भूप जायसवाल एवं अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.