Sakti Big News : बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, सिर में गंभीर चोट लगने से एक युवक की हुई मौत, दूसरा घायल

सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के NH-49 मसानियाकला में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार दो युवकों कार्तिक साहू और नरेश साहू को ठोकर मार दी. इससे दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए डायल 112 ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने घायल युवक कार्तिक साहू को मृत घोषित कर दिया है. दूसरा घायल युवक का इलाज जारी है. मौके पर सक्ती पुलिस पहुंच गई है और आगे की जांच कर रही है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir : 3 युवकों ने एक युवक पर हमला किया, युवक को चोट आई, पुलिस कर रही जांच

मिली जानकारी के अनुसार, खरसिया थाना क्षेत्र के रहने वाले बाइक सवार कार्तिक साहू और नरेश साहू, खरसिया से सक्ती की ओर किसी को लेने आ रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने घायल युवक कार्तिक साहू को मृत घोषित कर दिया. दूसरा घायल युवक का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Aaropi Julus : पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला, शराब पीने के लिए रुपये की मांग, नहीं देने पर मोबाइल को तोड़ा, बदमाशों ने मारपीट भी की, नवागढ़ थाना के सेमरा गांव का मामला

error: Content is protected !!