सक्ती. डभरा थाना से कुछ दूरी पर ट्रक ने रोड किनारे लगे खंभा को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
डभरा पुलिस के मुताबिक, अभिषेक तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि ट्रक क्रमांक CG 04 NH 3610 का ड्राइवर ट्रक को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और रोड में लगे लाइट का खंभा, कीमती लगभग 60 हजार को ठोकर मारकर कर क्षतिग्रस्त कर दिया है.
पुलिस ने अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.