जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में संस्था के कक्षा-12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को कक्षा-10वीं, 11वीं एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विविध रंगा-रंग कार्यक्रम के माध्यम से क्रियान्वित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कक्षा-10वीं के विद्यार्थियों द्वारा मंच संचालन करते हुए स्वागत गीत के माध्यम से 12वीं के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।
साथ ही बैच लगाकर उनका सम्मान किया गया। तत्पश्चात् 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा संगीत की मधुर ध्वनि में रैम्प वाक किया गया। विद्यार्थियों के लिए विविध प्रकार के स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनका मनोरंजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को डेयर एक्सटेंपोर के द्वारा विभिन्न प्रकार के टास्क दिये गए। इस टास्क को पूरा करते हुए, कक्षा-12वीं के विद्यार्थीगण आनंदित हो उठे। इसी श्रेणी में काॅम्पेबिलिटि टेस्ट, हुकस्टेप चैलेंज, डम्ब सरास एवं डांस के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधि आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने इन गतिविधियों के माध्यम से अपनी-अपनी प्रतिभा का उजागर किया।
इन गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मिस्टर एण्ड मिसेंस फेयरवेल की उपाधि प्रदान की गई। तत्पश्चात् समस्त विद्यार्थियों के लिये दोपहर के भोजन का प्रबंध किया गया। कक्षा-10वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक उपहार देकर उनका सम्मान किया गया तथा भाषण के माध्यम से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। मिस फेयरवेल की विजेता भूमि बजाज रहीं तथा मिस्टर फेयरवेल के विजेता ओवैश अंसारी रहें। संस्था संचालक आलोक अग्रवाल ने आर्शीवचन प्रदान करते हुए कहा कि – आप सभी हमारे भावी भविष्य हैं। आप सभी को आपके आने वाले परिक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ, आप सभी उन्नति करें।
प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा गया कि – आप सभी परिक्षाओं में अच्छे अंक लाकर अपने माता-पिता तथा स्कूल का नाम रोशन करें, अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए हमेशा आगे बढ़ें। संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया गया। कक्षा-12वीं के विद्यार्थियों द्वारा इन दिनों को यदागार बनाने के लिये दिनांक 06/02/2024 को कक्षा-12वीं के विद्यार्थियों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस प्रार्थना सभा में विभिन्न प्रकार की गतिविधि जैसे गीत गायन एवं भाषण इत्यादि शामिल किये गए। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टॉफ, समस्त विद्यार्थियों एवं ग्रुप डी स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।