जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में अव्यवस्था का आलम रहा. सांसद गुहाराम अजगल्ले की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में कुर्सियां खाली रही और रेलवे के अधिकारी भीड़ नहीं जुटा सके. कार्यक्रम में कुछ जनप्रतिनिधि, रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी और छात्र-छात्रा पहुंचे, लेकिन स्थानीय लोगों की उपस्थिति नहीं रही. एलईडी भी बीच में बन्द हो गया था. रेलवे के अफसरों ने पीएम नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम में गम्भीरता नहीं दिखाई, जिसकी वजह से कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुटी और कुर्सियां खाली रही.
रेलवे के डीसीएम विकास कश्यप ने कहा कि कुछ अव्यवस्था थी, जिसे आगे के कार्यक्रमों में दूर कर लिया जाएगा.