Kabaddi Spardha : अमरूवा गांव में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों में उत्साह

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह विकासखण्ड क्षेत्र के अमरूवा गांव में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है. कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच रोशन लाल बरेठ के द्वारा फीता काटकर एवं सिक्का उछालकर किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे. अमरूवा गांव में छ्ग के पारम्परिक खेल कबड्डी की दशकों पुरानी परिपाटी है.



आयोजनकर्ताओं ने बताया कि अमरूवा गांव को कबड्डी का गढ़ कहा जाता है और हर वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. साथ ही, कबड्डी खिलाड़ियों ने बताया कि कबड्डी खेल खेलने के पहले निरंतर प्रयास करना पड़ता है. इसके बाद कबड्डी खेल खेला जाता है. इस कबड्डी खेल में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

error: Content is protected !!