ICC Rankings: ‘रोहित ब्रिगेड’ के सिर सजा टीम रैंकिंग का ताज, सभी फॉर्मेट में भारत नंबर-1; कंगारुओं को घसीटा

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को आखिरी टेस्ट मैच में एक पारी ओर 64 रन से मात देकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। टेस्ट सीरीज में मिली जीत के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई। भारत टी20 और वनडे में पहले से ही टॉप पर था, लेकिन इंग्लैंड को रौंदकर टीम इंडिया तीनो फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है।



IND vs ENG: इंग्लैंड को पीटकर भारत ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में फिर से बनी नंबर-1
दरअसल, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs ENG) को पछाड़कर टेस्ट में नंबर-1 पॉजिशन हासिल की। टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंच गई है। टीम इंडिया के पास टेस्ट में 122 रेटिंग प्वाइंट्स है। वहीं, टी20 में 266 रेटिंग प्वाइंट्स और वनडे में 121 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खाते में 117 रेटिंग प्वाइंट्स है और वह दूसरे स्थान पर काबिज है। हालांकि, इस सीरीज का नतीजा भारतीय टीम की रैकिंग पर नहीं पड़ेगा।

इसे भी पढ़े -  IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया, विराट कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा

इससे पहले टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी थी। टेस्ट और टी20 में नंबर पर रहने के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी और आईसीसी रैंकिंग में वनडे में भी पहला स्थान हासिल किया था। वनडे सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद भारत को टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान गंवाना पड़ा था और तब ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 टीम बन गई थी, लेकिन फिर से भारत ने तीनों फॉर्मेट में बादशाहत हासिल कर ली।

इसे भी पढ़े -  जो रुट का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ बेन डकेट ने क्रिकेट जगत में मचाया हाहाकार, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नाम

WTC Points Table में भी टॉप पर भारतीय टीम
धर्मशाला में पारी और 64 रन से जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद भारत पहले स्थान पर पहुंच गया था। उसका अंक 64.5 था, लेकिन धर्मशाला टेस्ट जीतने के बाद भारत का अंक प्रतिशत 68.51 का हो गया।

इसे भी पढ़े -  Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने दुबई में किया 'गुप्‍त' अभ्‍यास, पाकिस्‍तान सेमीफाइनल की रेस से होगा बाहर!

Related posts:

error: Content is protected !!