जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण महोत्सव में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिला प्रशासन के अफसरों के सामने महोत्सव के मंच पर नाबालिग काम करते रहे और अफसरों ने ध्यान नहीं दिया. एक तरफ जिला प्रशासन और सरकार, बाल श्रम कानून को लेकर लोगों को जागरूक करते हैं, वहीं प्रशासन के आला अफसरों की मौजूदगी में शिवरीनारायण महोत्सव के दौरान नाबालिग काम करते रहे.
शिवरीनारायण महोत्सव के मंच पर सोफा लाने का काम करते नाबालिग, कैमरे में कैद हुए हैं. सबसे खास बात है कि इस दौरान उस मंच में या आसपास कलेक्टर, जांजगीर एसडीएम, शिवरीनारायण तहसीलदार और सीएमओ समेत जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे.
अब इस मामले के तूल पकड़ने के बाद जांजगीर एसडीएम लवीना पांडेय ने जांच कराने की बात कही है, वहीं कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप ने भाजपा सरकार में प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में नाबालिगों से सरकारी कार्यक्रम में काम कराने को लेकर सवाल उठाया है.