JanjgirChampa Loksabha : बसपा ने डॉ. रोहित डहरिया को प्रत्याशी बनाया, मीडिया से कहा, ‘भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी एक ही थैली के चट्टे-बट्टे’

जांजगीर-चाम्पा. लोकसभा से बसपा ने डॉ. रोहित डहरिया को प्रत्याशी बनाया है. वे अभी बसपा के जिलाध्यक्ष भी हैं और जिला पंचायत में पूर्व उपाध्यक्ष थे. रोहित डहरिया की पहचान, एक गायक के तौर भी है और शुरू से ही बसपा से जुड़े हुए हैं. डॉ. रोहित डहरिया, पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. बसपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह है और जांजगीर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.



इसे भी पढ़े -  Korba Lady Alert : महिलाओं ने शराब की अवैध बिक्री बंद कराने के लिए कमर कसी, महिलाओं ने बड़ी संख्या में रैली निकालकर गांव में मुनादी की...

मीडिया से बातचीत में बसपा प्रत्याशी डॉ. रोहित डहरिया ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि दोनों पार्टी, एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं. दोनों ही पार्टी ने प्रदेश और देश में राज किया, लेकिन जनता के हितों को हमेशा दरकिनार किया और वादों को नहीं निभाया. उन्होंने गीत के माध्यम से भी लोगों को सन्देश दिया और सरकार पर निशाना साधा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचला, मौके पर हुई मौत, पत्नी और बेटे को मामूली चोट, बलौदा पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!