जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के भाजपा कार्यालय में भाजयुमो का लोकसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन में लोकसभा प्रभारी एवं विस के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल, प्रत्याशी कमलेश जांगड़े, जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चन्देल मौजूद थे. सम्मेलन में 8 विस क्षेत्र के भाजयुमो कार्यकर्ता पहुंचे थे. भाजयुमो के सम्मेलन में लोकसभा चुनाव के लिए युवाओं को रिचार्ज किया गया और भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत ने कहा है कि युवा मोर्चा द्वारा गांव-गांव में चौपाल लगाई जाएगी.