Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू समेत कई दिग्गजों ने थामा भाजपा का दामन…पढ़िए

रायपुर। लोकसभा चुनाव बेहद ही नजदीक है। कुछ ही दिनों के अंदर चुनाव की तारीखों का भी ऐलान होने वाला है। सभी पार्टियां जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। वहीं, चुनाव नजदीक आते ही पार्टी में दल-बदल का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है। पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू और कांग्रेस नेता चौलेश्वर चंद्राकर भाजपा में शामिल हो गए हैं।



इसे भी पढ़े -  Janjgir News : क़ृषि क्षेत्र में नवाचार करने वाले पांच किसान हुए सम्मानित, जांजगीर-चाम्पा के अलावा सक्ती और रायगढ़ के किसानों का हुआ सम्मान

बता दें कि आज भारी संख्या में कांग्रेस के दिग्गज नेताओ ने भाजपा में प्रवेश किया है। इनमें अजय बंसल, सुरेश यादव, सुमित राम साहू, राम सनेही जांगड़े, बृजमोहन साहू, रज्जू भारती, ब्रिगेडियर ए के दास, सोहन डडसेना, हरिशंकर जायसवाल भाजपा में शामिल हो गए हैं। बता दें कि सभी कांग्रेस के पदाधिकारी और पूर्व पार्षद हैं। इन सभी का मुख्य मंच पर पट्टा पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया गया है।

इसे भी पढ़े -  Sakti Child Death : डेढ़ साल के मासूम बच्चे की घर के पीछे डबरी में डूबने से हुई मौत, खेलते-खेलते डबरी में जा गिरा मासूम, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा गया

error: Content is protected !!