सक्ती जिले के गतवा (जर्वे) गांव में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर ग्रामवासियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. 15 मार्च से इसकी शुरुआत हुई है और 23 मार्च तक चलेगा. पं विकाश किशोर शर्मा कथा का वाचन कर रहे हैं, जिन्हें सुनने लोग आतुर हैं. साथ ही, बड़ी संख्या में श्रोता पहुंच रहे हैं.
आपको बता दें कथा का वाचन दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक की जाती है, जहां दूर-दूर से श्रोता पहुंचते हैं और आनंद उठाते हैं.