Big Road Accident : टक्कर होते ही दो बाइक में लगी आग, 3 जिंदा जले; दर्दनाक हादसा

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय दर्दनाक हादसा हुआ है। खम्हार गांव के पास दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों बाइक में आग लग गई और चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो युवक घटनास्थल पर ही जिंदा जल गए, जबकि एक की रास्ते में अस्पताल जाते हुए मौत हो गई। वहीं, एक युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। जिंदा जलने वाले दो युवकों की पहचान पिपरा निवासी छत्तीस शर्मा और बागवाड़ा निवासी अरविंद शर्मा के रूप में हुई है।



दोनों बाइक में अमने-सामने टक्कर
बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक मंझौल जा रहे थे, जबकि उनकी बाइक की वापसी में आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हुई। दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई, जिस कारण कुछ देर के लिए रोड जाम हो गया। वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पेट्रोल रिसने से लगी आग
स्थानी लोगों की माने तो टक्कर लगते ही बाइक की टंकी से पेट्रोल रिसने लगा। जिससे आग लग गई और चार लोग झुलस गए। यह घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खम्हार ढाला गौतम धाम के पास एचएस 55 पर हुई। मृतकों की पहचान पिपरा निवासी छत्तीस कुमार, बगवाड़ा निवासी अरविंद शर्मा जो आपस में साला-बहनोई थे। इस घटना में एक अन्य मृतक की पहचान मंझौल के रहने वाले सुमित कुमार के रूप हुई है। घायल का नाम श्याम कुमार है

error: Content is protected !!