जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कचहरी चौक में जिला प्रशासन और यूनिसेफ के द्वारा हसदेव के हीरो युवोदय वॉलिंटियर्स के सहयोग से ‘फ़्लैश मॉब डांस’ के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार लोगों को चुनाव में मतदान करने के प्रति प्रोत्साहित करने कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
हसदेव के हीरो युवोदय वॉलिंटियर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने वाले गाने पर ‘फ़्लैश मॉब डांस’ कर लोगों को जागरूक किया गया. इसके साथ ही आने-जाने वाले लोगों ध्यान आकर्षित किया गया. कार्यक्रम को देखने लोग शामिल हुए. यूनिसेफ के तहत हसदेव के हीरो वॉलिंटियर्स द्वारा जिले में लगातार विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.