JanjgirChampa Accident Death : पेड़ से टकराया बाइक सवार युवक, अस्पताल में हुई मौत, शादी की खुशी मातम में बदली

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के बालक छात्रावास के पास बाइक सवार युवक मंथन सोल्डे, पेड़ से जा टकराया. गंभीर चोट आने की वजह से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर डॉक्टर ने घायल युवक मंथन सोल्डे को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होने पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. अभी मृतक युवक मंथन की बहन की शादी हो रही है और शादी की खुशी, मातम में बदल गई है.



इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' 12 जनवरी को, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

दरअसल, अकलतरा के वार्ड नं 16 निवासी युवक मंथन सोल्डे, मुरलीडीह गांव की ओर जा रहा था, तभी अकलतरा के बालक छात्रावास के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इससे युवक मंथन सोल्डे को गंभीर चोट आई थी. जिसे इलाज के लिए डायल 112 के आरक्षक सुकृत जांगड़े, चालक कमलाकांत जायसवाल अकलतरा अस्पताल लेकर गए., जहां डॉक्टर ने घायल युवक मंथन को मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

error: Content is protected !!