Korba FIR : शासकीय हाई स्कूल के लैपटॉप की हुई चोरी. लैपटॉप को कार्य करने के लाया था मकान में, रात्रि में ले उड़े चोर FIR दर्ज

कोरबा. शासकीय स्कूल के कर्मचारी के घर से लैपटॉप चोरी हो गया है . यह शासकीय हाईस्कूल का ही लैपटॉप था, जिसे शासकीय कार्य करने हेतु कर्मचारी मकान लाया हुआ था. इसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. इस पर कोतवाली पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है.



मिली जानकारी के अनुसार , शासकीय हाई स्कूल के काम के लिए यहां का कर्मचारी स्कूल से आवश्यक कार्य हेतु लैपटॉप लाया हुआ था. इसे रात्रि में ही अज्ञात चोरों ने कर्मचारी के मकान ईमली डुग्गु सीतामणी से ही चोरों ने चोरी कर ली है. यहां कर्मचारी द्वारा भी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला है. इस पर कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

इसे भी पढ़े -  छत्तीसगढ़ में रामचरितमानस का जितना प्रचार प्रसार है उतना संपूर्ण भारतवर्ष में नहीं : मधुसूदनाचार्य, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत जी हुए सम्मिलित श्रीमद् भागवत महापुराण में, दहेज देने की प्रथा हमारे देश में सदियों से है लेकिन मांगने की नहीं

मामले में कोतवाली थाना की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और पतासाजी में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!