सक्ती. बाराद्वार पुलिस ने कॉलेज छात्रा से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर फरार आरोपी युवक प्रियांशु लाठिया को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी प्रियांशु लाठिया के खिलाफ IPC की धारा 376, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है. आरोपी प्रियांशु लाठिया, जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पचेड़ा गांव का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, बाराद्वार थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पिछले 5 माह से प्रियांशु लाठिया ने शादी का झांसा देकर उसके घर में आकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. शादी करने की बात बोलने पर जान से मारने की धमकी देने लगा और फ़ोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देने के साथ ही अलग-अलग नंबरों से परेशान करने लगा. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी प्रियांशु लाठिया फरार हो गया था.
मामले में बाराद्वार पुलिस ने आरोपी प्रियांशु लाठिया को पचेड़ा गांव से गिरफ्तार किया है.