जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के लटिया क्रेशर के पास केएसके प्लांट के कर्मचारी को भारी वाहन ने ठोकर मार दी. हादसे में कर्मचारी रघुवीर मरकाम को गंभीर चोट आई है और उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. घायल कर्मचारी लटिया गांव का ही रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक, कर्मचारी रघुवीर मरकाम, प्लांट जाने घर से निकला था, तभी गांव के क्रेशर के पास भारी वाहन ने उसे ठोकर मार दी. घटना के बाद उसे अकलतरा अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया और हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.