कोरबा. गौमाता चौक के पास बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो ड्राइवर और सवार अन्य 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
दरअसल, कोरबा के सीतामढ़ी से ऑटो में सवार होकर 5 लोग कुदुरमाल भागवत सुनने जा रहे थे. इसी दौरान गौमाता चौक के पास तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे के बाद आटो में सवार 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी 5 घायलों का इलाज जारी है.