कोरबा. एतमा रेंज के कोनकोना गांव के जंगल मे सुस्त अवस्था में विचरण करते तेंदुआ दिखा, जिसके बाद कटघोरा वन मंडल की टीम और बिलासपुर कानन पेंडारी के पशु चिकित्सक की टीम ने मौके पर पहुचकर तेंदुए का रेस्क्यू किया. यहां परीक्षण कर हिट स्ट्रोक होने की बात आई, फिर रेस्क्यू कर तेंदुए को उपचार के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, एतमा रेंज कोनकोना गांव में सुस्त अवस्था मे तेंदुआ दिखाई पड़ा. यहां सूचना पर कटघोरा वनमंडल के DFO, SDO, प्रशिक्षु IFS, एतमानगर रेंज ऑफिसर मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सक कानन पेंडारी की टीम भी सूचना पर पहुंची. इसके बाद, तेंदुए को हिट स्ट्रोक होने की वजह से तत्काल रेस्क्यू किया गया, फिर उपचार के लिए भेज दिया गया है.