हेल्दी और फिट रहना भला किसे पसंद नहीं है. हर कोई चाहता है कि वो फिट और स्लिम दिखे. लेकिन आज के समय की हमारी गलत लाइफस्टाइल और खान-पान मोटापे का कारण बनते जा रहे हैं. अगर आप भी अपने बढ़े हुए वजन और लटकते पेट को कम करना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए. वजन को कम करना कोई एक दिन का कान नहीं है लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं. अगर वजन को तेजी से कम करना चाहते हैं तो आप नाश्ते में ओट्स दही मसाला का सेवन कर सकते हैं. आपको बता दें कि नाश्ता हमारे दिन का सबसे अहम मील माना जाता है.
दही और ओट्स दोनों को ही सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. गर्मियों के मौसम में दही के सेवन से शरीर को कई तरह की समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है. दही में मौजूद गुण पाचन को बेहतर रखने और वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. आपको बता दें कि दही में विटामिन सी, प्रोटीन, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन, विटामिन बी6 और विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. वहीं ओट्स में मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम और विटामिन B-6 जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं।
वजन घटाने के लिए कैसे बनाएं ओट्स दही मसाला-
ओट्स दही मसाला रेसिपी वजन घटाने के लिए बेहतरीन ऑप्शंस में से एक है. ओट्स दही मसाला रेसिपी बनाने के लिए दही में भीगे हुए ओट्स को डालकर अपनी कुछ पसंदीदा कटी हुई सब्जियों के साथ मिलाना है और फिर नमक, भुना जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर मिलाना है और बस तैयार हो गया आपका वेट लॉस ओट्स-दही मसाला. आप इसे सुबह ब्रेकफास्ट के समय खा सकते हैं.