आकाश पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में सुनहरा भविष्य, प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेद. जानिए कैसे करना है आवेद और क्या होगा लाभ..

पैरामेडिकल के क्षेत्र में रोजगार के अवसरो के कारण इसमें प्रशिक्षण प्राप्त युवाओ को जॉब प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर हैं। पैरामेडिकल एवं नर्सिंग पाठ्यक्रमो में प्रशिक्षण हेतु नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट भारत सरकार का उपक्रम) द्वारा आकाश पैरामेडिकल जांजगीर में सत्र 2024-25 में इच्छुक विद्यार्थी विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश प्राप्त कर सकते है।



 

 

संस्था विगत 10 वर्षों से अनुभवी व कुशल प्राध्यापको द्वारा संचालित है, जिसका लाभ विद्यार्थीयो को अपना भविष्य बनाने में मिलता है। आकाश एजुकेशनल एकेडमी में चल रहे प्रमुख कोर्सेस में डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नीशियन (DMLT), पोस्ट डिप्लोमा इन मल्टीपरपस हेल्थ वर्कर (MPHW) पोस्ट डिप्लोमा इन आपरेशन थियेटर (DOT) पोस्ट डिप्लोमा इन इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन (EMT), X-RAY पोस्ट डिप्लोमा फिजिशियन असिस्टेंस, नर्सिंग सुपरवाइजर, पोस्ट डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्निशियन आदि में विद्यार्थियो के लिए कैरियर बनाने का सुनहरा अवसर देते है। साथ ही मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत नर्सिंग सेक्टर में निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित है। पैरामेडिकल संस्थान NSDC/SDMS केन्द्र क्रमांक 69240 तिवारी काम्प्लेक्स केरा रोड जांजगीर में स्थित है. 8770638375 इस संपर्क सूत्र के माध्यम से संपर्क भी किया जा सकता है.

error: Content is protected !!