रायपुर. रायपुर सांसद और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। बृजमोहन अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ अपने घर से रवाना होकर मॉल श्री विहार स्थित विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के बंगले पहुंचे थे। बड़ी बात यह कि रायपुर जिले के सभी विधायक भी उनके साथ दिखे।
रायपुर और प्रदेश की जनता के लिए संदेश देते हुए कहा कि ये बहुत ही भावुक पल है, मैं रायपुर और प्रदेश की जनता का बहुत आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे आठ बार विधायक के पद पर बैठाया। उन्होंने कह कि मैं प्रदेश के सभी विधायकों का भी बहुत आभार व्यक्त करता हूं।