Janjgir News : जिला अस्पताल में विश्व सिकलसेल दिवस मनाया गया, जांच के साथ-साथ लोगों को जागरूक किया गया

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला अस्पताल में विश्व सिकलसेल दिवस मनाया गया और लोगों की जांच के साथ-साथ उन्हें जागरूक किया गया. इस दौरान एसडीएम लवीना पांडेय, सीएमएचओ डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉ. ऐके जगत सहित अन्य लोग मौजूद रहे.



सिविल सर्जन ने बताया कि जिला अस्पताल में विश्व सिकलसेल दिवस मनाया गया. इसके लिए जिले स्तर पर मीटिंग का आयोजन किया गया और जांच, काउंसलिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही, लोगों को सिकलसेल के कारण और प्रकारों की जानकारी दी गई, जिससे सिकालसेल से बचा जा सके. जिले के सभी अस्पतालों में सिकलसेल जांच की सुविधा है. इससे लोग सिकलसेल की जांच करा सकते हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : बिर्रा थाना प्रभारी हटाए गए, इन्हें मिली जिम्मेदारी, SP ने आदेश जारी किया...

error: Content is protected !!