JIO Recharge Plan Hike : JIO ने अपने यूजर्स को दिया करारा झटका, सीधे 600 रुपए तक बढ़ा दिए रिजार्च के दाम

नई दिल्ली. देश की नामी टेलीकॉम कंपनी ने अपने यूजर्स को देर रात बड़ा झटका दिया है। जी हां आप सही समझे, हम जियो की ही बात कर रहे हैं। ​आज देश के हर आदमी के पास दूसरा नंबर जियो का ही है। ऐसे में रिचार्ज प्लान्स महंगे होने से देशभर के यूजर्स के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा। हैरानी की बात यह है कि बाकी कंपनियों के मुकाबले अब तक जियो के प्लान्स सबसे सस्ते थे लेकिन अब इनकी कीमत 600 रुपए तक बढ़ा दी गई है।



मिली जानकारी के अनुसार जियो ने कुल 19 प्लान्स में बदलाव किए हैं, जिसमें से 17 प्रीपेड और 2 पोस्टपेड प्लान है। बताया जा रहा है कि रिचार्ज की नई दर 3 जुलाई से लागू कर दी जाएगी। तो चलिए देखते हैं कि जियो ने किन प्लान्स में बदलाव किए हैं।

600 रुपए तक महंगे हुए एनुअल प्लान
जियो यूजर्स के लिए एनुअल प्लान्स 600 रुपए तक महंगे हुए हैं। 2.5GB डेली डाटा देने वाला प्लान 2999 रुपए के बजाय अब 3,599 रुपए का कर दिया गया है। वहीं, 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला 1,559 रुपए का प्लान 340 रुपए महंगा हो गया है और इसकी कीमत अब 1,899 रुपए कर दी गई है।

300 रुपए तक महंगा हुआ 3 महीेन वाला प्लान
तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आने वाले चार प्लान्स महंगे किए गए हैं और अधिकतम बढ़त 200 रुपये की देखने को मिली है। 395 रुपए, 666 रुपए, 719 रुपए और 999 रुपए वाले प्लान्स क्रम से 479 रुपए, 799 रुपए, 859 रुपए और 1,199 रुपए के कर दिए गए हैं।

आपको बता दें, बीते दिनों चुनिंदा 5G स्पेक्ट्रम्स के लिए हुई नीलामी में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने करोड़ों की बोली लगाई है और बड़ा निवेश किया है। ऐसे में रिलायंस जियो के बाद भारती एयरटेल और बाकी कंपनियों के प्लान्स भी महंगे हो सकते हैं और जल्द इससे जुड़ी आधिकारिक घोषणाएं की जाएंगी।

error: Content is protected !!