Kisaan School ‘ देश के पहले किसान स्कूल में श्रंद्धाजलि कार्यक्रम 26 जून को, 49वीं जन्म जयंती के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू को किया जाएगा नमन

जांजगीर-चाम्पा. किसानों के द्वारा किसानों के लिए बनाया गया देश का पहला किसान स्कूल बहेराडीह में 6 जून को सुबह 9 बजे वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की 49 वीं जन्म जयंती पर छत्तीसगढ़ के किसानों द्वारा श्रंद्धाजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है.



इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि किसान परिवार में पले बढ़े जिले में वरिष्ठ पत्रकार रहे कुंजबिहारी साहू की 49 वीं जन्म जयंती पर छत्तीसगढ़ के किसानो के द्वारा 26 जून को सुबह 9 बजे श्रंद्धाजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में प्रदेश के प्रगतिशील किसानों के अलावा जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता और महिला मंडल, युवा मंडल प्रमुख रूप से शामिल होंगे.

इसे भी पढ़े -  Baheradih News : 1 वोट से जीते जितेंद्र यादव, बरसों से चली आ रही पंचायत मुख्यालय में सरपंच तो आश्रित ग्राम बहेराडीह से उपसरपंच बनने की परंपरा

error: Content is protected !!