Munjya Box Office Collection : फिल्म ‘मुंज्या’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपए… विस्तार से पढ़िए…

मुंबई. पिछले हफ्ते रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। किसी बड़े चेहरे के बिना बानी ये फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार को भी शानदार प्रदर्शन किया है और 3.75 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब .40.25 करोड़ हो गया है।



फिल्म में नजर आए ये सितारें
शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह और सत्यराज अभिनीत ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म पहले हफ्ते में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है और अब दूसरे हफ्ते में भी मजबूत बनी हुई है। हालांकि इस हप्ते में थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि कार्तिक आर्यन स्टारर ‘चंदू चैंपियन’ भी सिनेमाघरो में रिलीज हो गई है।

error: Content is protected !!