T20 वर्ल्ड कप में ओमान के खिलाफ मैच में इंग्लैंड (England vs Oman) के ओपनर फिल साल्ट (Phil Salt) ने एक ऐसा कमाल किया है जिसकी चर्चा विश्व क्रिकेट में हो रही है. दरअसल, इस मैच को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत लिया. मैच में ओमान ने पहले बल्लेबाजी की थी औऱ 13.2 ओवर में 47 रन बनाए थे जिसके बाद इंग्लैंड ने 3.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. वहीं, जब इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने पारी की शुरुआत की तो पारी की पहली दो गेंद पर छक्का जमा दिया. ऐसा कर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने टीम की पारी की पहली दो गेंद पर छक्का लगाने का कमाल किया हो. इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा नहीं हुआ था. पारी की पहली दो गेंद पर छक्का लगाने के बाद सॉल्ट अगली गेंद पर बिलाल खान के द्वारा बोल्ड हो गए. सॉल्ट ने 12 रन 2 गेंद पर बनाए लेकिन अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर गए.
इसके अलावा इंग्लैंड ने यह मैच 19 गेंद पर पर जीक लिया, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह केवल दूसरा मौका है जब मैच का परिणाम 100 से कम गेंदों पर आया है. इंग्लैंड और ओमान के बीच मैच का परिमाम 99 गेंद में आ गया. इससे पहले साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच मैच का परिणाम सिर्फ 93 गेंदों में आ गया था.
ओमान को हराने के बाद इंग्लैंड की टीम अब सुपर 8 की रेस में बनी हुई है. अब सुपर 8 में इंग्लैंड को पहुंचना है तो अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा. इंग्लैंड का आखिरी ग्रुप मैच नामीबिया से 15 जून को होना है. इंग्लैंड की टीम ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. दूसरे नंबर पर स्कॉटलैंड की टीम है. अब अगर स्कॉटलैंड की टीम अपने आखिरी मैच में हार जाती है तो इंग्लैंड के लिए राहें आसान हो सकती है. इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर 8 में पहुंच चुका है.