Road Accident: ट्रक की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत, मचा हड़कंप

तमकुहीराज। नेशनल हाईवे पर मंझरिया गांव के समीप गुरुवार की देर रात 11 बजे एक बाइक पर सवार दो सगे भाई गलत दिशा से जा रहे थे कि ट्रक की चपेट में आ गए। घटना में एक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, दूसरे भाई की मृत्यु जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। दोनों बिहार के दरभंगा से टांडा अपने भाइयों के पास जा रहे थे। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी की।



लहेरिया सराय दमदुमा दरभंगा बिहार निवासी शकील 55 वर्ष और रफीक 47 वर्ष गुरुवार को दरभंगा से बाइक से यूपी के टांडा में रह रहे अपने तीन अन्य सगे भाईयों के पास जा रहे थे। वे उक्त पेट्रोल पंप के पास पहुंचे की गलत लेन से बिहार की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में आ गए।

शकील की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि रफीक को एंबुलेंस से सीएचसी तमकुहीराज लाया गया जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रात में दो बजे उनकी भी मृत्यु हो गई। स्वजन के मुताबिक मृतक फर्नीचर का व्यवसाय करते थे और इनके तीन भाई टांडा में रहकर व्यवसाय करते हैं।

प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि घटना के बाद चालक ट्रक लेकर बिहार की तरफ भाग गया। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। स्वजन भी पहुंच रहे हैं। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!