T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टीम का एक और नमूना, फिर से रिटायर होंगे मोहम्मद आमिर! जानिए क्या है मामला

T20 World Cup 2024:



पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों का संन्यास से वापस आने का पुराना नाता रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से ठीक पहले इस फेहरिस्त में मोहम्मद आमिर का भी नाम जुड़ गया था. आमिर ने साल 2020 में केवल 28 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी. मगर उसके चार साल बाद यानी 2024 में उन्होंने रिटायरमेंट से वापस आने का निर्णय लिया. उन्होंने अप्रैल में हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रिटर्न किया. मगर अब पाकिस्तानी मीडिया में खबरें हैं कि आमिर वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दोबारा रिटायरमेंट ले सकते हैं.रिपोर्ट्स की मानें तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद मोहम्मद आमिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. उसके बाद उन्हें फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में खेलते हुए देखा जा सकता है. आमिर के रिटायर होने की अफवाहें ऐसे समय में आई हैं जब उन्होंने CPL 2024 सीजन के लिए एंटीगुआ एंड बारबुडा फैल्कन्स नाम की नई फ्रैंचाइज़ी को जॉइन कर लिया है. बताया जा रहा है कि CPL की इस नई फ्रैंचाइज़ी ने आमिर के अलावा इमाद वसीम और फखर जमान को भी साइन किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

 

 

 

क्यों रिटायर हुए थे मोहम्मद आमिर?

दरअसल मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट को साल 2019 में ही अलविदा कह दिया था. वहीं उससे अगले ही साल उन्होंने यह कहकर सीमित ओवरों के क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया कि पाकितान क्रिकेट बोर्ड (PCB) उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा था. बता दें कि बहुत समय पहले शाहिद अफरीदी ने भी PCB पर इसी तरह के आरोप लगाकर क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया था, लेकिन उसके बाद वापसी भी की थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

 

 

 

रिटर्न के बाद आमिर का प्रदर्शन

मोहम्मद आमिर ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने अभी तक रिटर्न के बाद 10 मैच खेले हैं, जिनमें वो 10 विकेट ले पाए हैं. यह गौर करने वाली बात है कि आमिर की गेंदबाजी में पहले जैसी धार देखने को नहीं मिली है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने अभी तक 3 मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

error: Content is protected !!