Train Accident : ट्रेन हादसे में 15 की मौत, 60 लोग घायल; डिब्बों पर चढ़े डिब्बे

Kanchanjunga Express Train Accident: बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन के दो पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना आज सुबह करीब नौ बजे न्यू जलपाईगुड़ी और रंगापानी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।



हादसे को लेकर दार्जिलिंग जिले के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने बताया कि हादसे में अब तक 15 लोगों के मरने की खबर है। इसके अलावा 60 लोग घायल हैं। उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

सिलीगुड़ी पहुंचे रेल मंत्री, कुछ ही देर में घटनास्थल का करेंगे दौरा
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कुछ ही देर में दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंच जाएंगे। रेल मंत्री वैष्णव बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंच चुके हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 10 और ट्रेनों का बदलना पड़ा रूट
सीपीआरओ ने बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसा के कारण 10 और ट्रेन के परिचालन का रूट बदल दिया गया है। उन्होंने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, बागडोगरा और अलुआबारी रोड मार्ग से कई ट्रेनों का डाइवर्ट रूट से परिचालन कराया जाएगा।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स, कॉल कर पा सकते हैं मदद

कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में रेलवे ने सहायता और जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

ट्रेन हादसे में सिग्नल तोड़ने वाले लोको पायलट की मौत
रेलवे बोर्ड की सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने कहा, “बचाव अभियान पूरा हो गया है। सिग्नल की अनदेखी करने वाले लोको पायलट की मौत हो गई है और कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड की भी जान चली गई है। अगरतला-सियालदह रूट के सभी रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं।

बंगाल ट्रेन हादसे में मालगाड़ी के दोनों ड्राइवरों की मौत
बंगाल ट्रेन हादसे को लेकर रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने कहा, “मालगाड़ी के ड्राइवर, असिस्टेंट ड्राइवर और कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड की दुर्घटना में मृत्यु हो गई है।”

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने बंगाल ट्रेन हादसे पर जताया दुख
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने कहा, “…जहां तक ​​मुझे जानकारी मिली है, चार डिब्बे पटरी से उतर गए…मैंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की…यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है…”

‘रेल मंत्री को ममता बनर्जी से सीखना चाहिए’, TMC सांसद की नसीहत
पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “…यह एक बार फिर बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है…”

error: Content is protected !!