जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के पूछेली गांव में अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को टक्कर मार दी है. हादसे से व्यक्ति को चोट आई है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ BNS की धारा 125 (A) और 281 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, कृपाल सिंह कंवर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है उसका चचेरा भाई अमोल सिंह कंवर को बस से घर जाने के लिए भेजा था. इसी दौरान पुछेली गांव में अज्ञात वाहन ने अमोल सिंह कंवर को टक्कर मार कर एक्सीडेंट कर दिया. हादसे से अमोल सिंह कंवर को चोट आई है.
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.