JanjgirChampa Big Breaking : घर के पास खेल रहे थे दो मासूम बच्चे, फिर दोनों दोस्त की चली गई जान… इस तरह हुई बड़ी घटना… जानिए…

जांजगीर-बलौदा. बलौदा थाना क्षेत्र के शनिचराडीह गांव में करंट की चपेट में आने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई. दरअसल, 5 और 6 साल के 2 दोस्त गुलशन पटेल और रुद्रनन्द पटेल, घर के पास के बिजली खम्भे के पास खेल रहे थे, जहां दोनों बच्चे करंट की चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई.



इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda News : ब्लॉक स्तरीय किसान मेला में छत्तीसगढ़ की भाजियों का बहेराडीह के किसान ने लगाया स्टॉल, ग्रामीण में क़ृषि और पशुपालन के क्षेत्र में काम कर रहीं 40 क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियां हुई शामिल

घटना की जानकारी के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिजली की सप्लाई को बंद किया, जिसके बाद दोनों बच्चों को बलौदा अस्पताल जाया गया, जहां दोनों बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है और जांच कर रही है.

error: Content is protected !!