JanjgirChampa Big News : नाबालिग बालिका से दैहिक शोषण करने वाले 2 साल से फरार आरोपी को बिर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने नाबालिग बालिका से दैहिक शोषण करने वाले 2 साल से फरार आरोपी को सिलादेही गांव से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति ले गया है. इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया था और जांच में जुटी थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgjrChampa Car Accident : अनियंत्रित होकर नाली में उतर गई कार, 3 लोग घायल, सारागांव क्षेत्र का मामला

जांच में पता चला कि आरोपी रमेश पटेल के द्वारा पीड़िता की नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर जम्मू-कश्मीर ले जाकर दैहिक शोषण कर रहा है. सूचना पर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में दबिश दी और नाबालिग बालिका को बरामद किया था. फिर घटना के बाद से आरोपी फरार था. इस पर पुलिस ने आरोपी रमेश पटेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 (क), 376 और पाक्सो एक्ट की धारा 4, 6 भी जोड़ी गई थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक की मौत, मुलमुला थाना क्षेत्र का मामला

इधर, पुलिस ने नाबालिग बालिका की दैहिक शोषण करने वाले 2 साल से फरार आरोपी रमेश पटेल को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!