JanjgirChampa Big News : नाबालिग बालिका से दैहिक शोषण करने वाले 2 साल से फरार आरोपी को बिर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने नाबालिग बालिका से दैहिक शोषण करने वाले 2 साल से फरार आरोपी को सिलादेही गांव से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति ले गया है. इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया था और जांच में जुटी थी.

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

जांच में पता चला कि आरोपी रमेश पटेल के द्वारा पीड़िता की नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर जम्मू-कश्मीर ले जाकर दैहिक शोषण कर रहा है. सूचना पर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में दबिश दी और नाबालिग बालिका को बरामद किया था. फिर घटना के बाद से आरोपी फरार था. इस पर पुलिस ने आरोपी रमेश पटेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 (क), 376 और पाक्सो एक्ट की धारा 4, 6 भी जोड़ी गई थी.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

इधर, पुलिस ने नाबालिग बालिका की दैहिक शोषण करने वाले 2 साल से फरार आरोपी रमेश पटेल को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!