कोरबा. टीपी नगर स्थित सुलभ शौचालय में संदिग्ध अवस्था में रक्तरंजिश लाश मिली है. मृतक का नाम प्रमोद सिंह है, आशंका जताई जा रही है कि भारी वस्तु से हमला कर मौत के घाट उतारा गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शौचालय को सील कर दिया है, और आसपास दुकानदारों से पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है.
दरसअल, कोरबा के टीपी नगर स्थित सुलभ शौचालय में खून से लथपथ व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. आशंका जताई गई है कि भारी हथियार से व्यक्ति पर वार कर मौत के घाट उतारा है. फिलहाल, सूचना पर मौके पर पुलिस पहूंची है और शौचालय को सील किया गया है. जांच के लिए फारेंसिक टीम भी पहुंची और आसपास का सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है और दुकानदारों से भी पूछताछ कर रही है.