अकलतरा. नगर के व्यवसायी ओमप्रकाश अग्रवाल का बिलासपुर के अस्पताल में आज निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार अकलतरा के मुक्तिधाम में किया जाएगा. वे भीमसेन अग्रवाल के छोटे भाई, विश्वनाथ अग्रवाल के बड़े भाई, सोनू अग्रवाल के पिता और ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर के संचालक आलोक अग्रवाल के चाचा थे. वे अपने पीछे 1 पुत्र और 4 पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं.