ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में सर्वप्रथम देश के वीर, वीरांगनाओं, माँ सरस्वती एवं भारत माता को नमन करते हुए उनके तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, साथ ही साथ संस्था प्रांगण में ध्वजा रोहण कर राष्ट्र गान गाया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम की श्रृखला को आगे बढ़ाते हुए संस्था के विद्यार्थियों द्वारा पी.टी. ड्रील की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के द्वारा 78वाँ स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए, संस्था के विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को 78वाँ स्वतंत्रता की विशेषता बताते हुए कहा कि- हमारा इस बार का थीम विकसित भारत का परचम है।
इस विषय पर उनके द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया। संस्था के आयुशी फाउंडेशन के तहत सत्र् 2023-24 में शैक्षणिक मेरिटोरियस अवार्ड से सम्मानित विद्यार्थी कक्षा-6वी आलोक चतुर्थी, कक्षा-7वीं आद्या द्विवेदी, प्रियांश पाण्डेय एवं स्वप्निल सोन और कक्षा-8वीं से यश साहू को 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं स्कूल फीस में 25 प्रतिषत की छूट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी श्रेणी में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल द्वारा सभी बच्चों को प्रोत्साहित कर सत्र् 2024-25 में सभी बच्चें कक्षा में 95 प्रतिशत अंक लेकर इस सम्मान के भागीदार बनकर विद्यालय का नाम रोषन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संस्था के हेड बॉय गौरव यादव एवं हेड गर्ल अनन्या श्रीवास्तव द्वारा अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा में भाषण प्रस्तुत किया गया। संस्था के संगीत शिक्षक श्री हेमंत गंधर्व शिक्षिका एंजीलिना जैन के द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।
संस्था की शिक्षिका खुशबू पाठक द्वारा हिंदी में भाषण एवं देश भक्ति गीत गाया गया। साथ ही कक्षा-12वीं की छात्रा सौम्या बंजारे के द्वारा बहुत ही रोमांचक एवं उत्साहवर्धन करने वाला भाषण प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों को हाई स्कूल ग्राउड, जाँजगीर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए ले जाया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा-6वीं से 11वीं तक के विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। नृत्य देश भक्ति गीत व छत्तीसगढ़ी परम्परा पर आधारित थी। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की प्रस्तुति को तृतीय स्थान व शील्ड प्राप्त हुआ। इस सम्मान व स्थान को प्राप्त कर संस्था के विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं समस्त स्कूल स्टॉफ हर्ष और उल्लास से भर गए।
संस्था संचालक श्री आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा सब को बधाई दी गई। संस्था प्रांगण में सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को बूंदी एवं स्वल्पाहार वितरण किया गया। स्कूली कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षिका सुश्री रीना महंत द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टॉफ एवं ग्रुप डी स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।