ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में ऑपरेषन सिपाही रक्षासूत्र के तहत एस.पी. ऑफिस जिला जांजगीर-चाम्पा तथा 11वीं बटालियन पुटपुरा जांजगीर-चाम्पा में संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा वहा स्थित सिपाहियों एवं जवानों के लिए राखी पहुँचायी गई। संस्था के विद्यार्थियों द्वारा देश के वीर जवानों के लिए हाँथ से राखी बनाई गई थी, जिसे आज दिनांक को संस्था के विद्यार्थियों एवं षिक्षकों द्वारा सर्वप्रथम एस.पी. ऑफिस में जाकर वहाँ के सिपाहियों को राखी बाँधी गई तथा अन्य सिपाहियों के लिए राखी सुपूर्द किया गया।
तत्पष्चात् 11वीं बटालियन पुटपुरा जाकर वहाँ के जवानों को राखी बाँधी गई, तथा राखी सुपूर्द किया गया। इस गतिविधि में संस्था के षिक्षक-षिक्षिकाओं के साथ कक्षा-5वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी शामिल हुए। एस.पी. ऑफिस जांजगीर एवं 11वीं बटालियन पुटपुरा के जवान रक्षाबंधन त्यौहार के उपलक्ष्य में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल द्वारा इस स्नेहपूर्ण रक्षासूत्र कार्यक्रम से उत्साहित एवं खुष नज़र आये। विद्यार्थियों में भी हर्ष एवं उल्लास देखने को मिला। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टॉफ एवं ग्रुप डी स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।