CG Rojgar Panjiyan Online: अब घर बैठे होगा आपका रोजगार-पंजीयन.. सरकार ने शुरू किया ये App.. पढ़ें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया..

रायपुर. संचालनालय रोजगार विभाग रायपुर द्वारा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र्र जगदलपुर में ’छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप’ विकसित किया गया है। इच्छुक शिक्षित आवेदक छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप के माध्यम से स्वयं अपने मोबाइल के माध्यम से रोजगार पंजीयन व नवीनीकरण का कार्य कर सकते हैं। इस हेतु विभागीय वेबसाईट https://erojgar.cg.gov.in पर उक्त ऐप उपलब्ध है।



ऐप पर पंजीयन नवीनीकरण करते समय किसी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में टोल फ्री नंबर +91-1800-233-2203 पर समय प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे के मध्य सोमवार से शुक्रवार तक शासकीय अवकाश को छोड़कर समस्या का समाधान कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु नजदीकी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में संपर्क किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, करंट से हाथी की मौत मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, अब तक 16 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे...

CG Rojgar Panjiyan Online Full Process
CG Rojgar Panjiyan Online: सबसे पहले वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in/ में जाना है। उसके बाद Register में क्लिक करना है। आपके सामने डैशबोर्ड खुल जायेगा। अब आधार कार्ड क्रमांक डालना है और आधार कार्ड के अनुसार अपना अंग्रेजी में नाम डालना है। मोबाइल नंबर डालकर ओ टी पी भेजे में क्लिक करके ओ टी पी को वेरीफाई कर लेना है।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : पशु तस्करी में वाहन उपलब्ध कराने एवं तस्करी में संलिप्त 3 माह से फरार आरोपी उड़ीसा-रायगढ़ बॉर्डर से गिरफ्तार, अन्य 4 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तार, 1 मवेशी की हुई थी मौत

ये सब होने के बाद आपका रोजगार पंजीकरण संख्या दिखने लगेगा। अब आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको निम्न डाटा दर्ज करना है जैसे – पिता का नाम, जेंडर, जन्म तिथि, जाति, विकलांगता यदि हो तो, उच्चतम योग्यता, रोजगार की स्थिति और पता आधार कार्ड के अनुसार, राज्य, जिला, शहरी / ग्रामीण की जानकारी के साथ ब्लाक, वार्ड, ग्राम, पिन कोड की विवरण और आपका जीवित ईमेल आईडी डालना है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Case : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन से भरे डिब्बे की लूट का मामला, 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली...

प्रोफाइल के लिए फोटो अपलोड करना है जो की उनका साइज़ न्यूनतम 10 केबी से अधिकतम 100 केबी तक होनी चाहिए। अब अंतिम में घोषणा में टिक करके आवेदन फॉर्म को एक बार पुनः चेक करके सबमिट कर देना है। अब सफलतापूर्वक पंजीयन होने पर आपका आवेदन क्रमांक दिया रहेगा और अब प्रिंट करके भविष्य के लिए रोजगार पंजीयन की कॉपी को रख सकते है।

error: Content is protected !!