जांजगीर-चाम्पा. जिले के जैविक कृषि ग्राम बहेराडीह के बिहान की महिलाओं ने साग-भाजी तथा फल-फूल के रेशे से बनाई गई हर्बल राखी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजी है. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में इस समय हर्बल राखी खरीदने दूर दूर से लोग पहुंच रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की महिलायें इस समय राखी बनाने का काम कर रही हैं, मगर भारत का पहला वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में बिहान की महिलाएँ साग-भाजी और फल-फूल के रेशे से हर्बल राखियां बनाकर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रही हैं। वहीं आजीविका गतिविधियों को बढ़ाने जिला पंचायत एनआरएलएम द्वारा आर्थिक रूप से सहायता प्रदान किया गया है और समूह के सचिव को लखपति दीदी भी नियुक्त किया गया है।
गंगे मईय्या स्व सहायता समूह के अध्यक्ष लक्ष्मीन यादव, सचिव पुष्पा यादव ने बताया कि पिछले साल की भांति इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बिहान समूह द्वारा बनाई गई हर्बल राखी भेजी गई है। समूह द्वारा इस कारोबार को वर्ष 2017 से किया जा रहा है। 22 सितम्बर 2018 को ग्राम विकास यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को केले के रेशे से बनाई गई जैकेट और अलसी के रेशे से निर्मित साल बिहान की एफएलसीआरपी रेवती यादव व पिलेश्वर देवांगन ने समूह की ओर से भेंट किया था। कृषि क्षेत्र में और विभिन्न प्रकार की बिहान की गतिविधियों को देखने यहाँ विदेश के लोग भी आते हैं। बिहान की इस तरह की आजीविका मिशन को सशक्त बनाने में स्थानीय प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही है।
जिला पंचायत एनआरएलएम बिहान के डीएमएम उपेन्द्र दुबे ने बताया कि बलौदा ब्लॉक अंतर्गत कुरदा क्लस्टर के ग्राम बहेराडीह के बिहान गंगे मईय्या स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा केला, अलसी, कमल फूल, भिंडी, चेच भाजी और अमारी भाजी के रेशे से हर्बल राखी बना रहीं हैं। वहीं डीओ प्रियंका देवांगन व एडीईओ अरूण यादव ने बताया कि हर्बल राखी की मांग पिछले साल की भांति इस बार अधिक है। प्रतिवर्ष ब्लॉक और जिला मुख्यालय में बिहान समूह द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रकार की राखियों का स्टॉल विक्रय के लिए लगाई जाती है। पीआरपी रोपेश्वरी निर्मलकर व एफएलसीआरपी रेवती यादव ने बताया कि शीघ्र ही जिला मुख्यालय में साग-भाजी और फल फूल के रेशे से बिहान की महिलाओं द्वारा बनाई गई हर्बल राखी की स्टॉल लगाया जाएगा. किसान स्कूल में प्रतिदिन हर्बल राखी खरीदने लोग पहुंच रहे हैं.