कोरबा. कनकी में शासकीय भूमि पर बेजाकब्जा को हटाने की कार्रवाई बरपाली तहसीलदार ने छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 248 में निहित प्रावधान के तहत की है और नूतन राजवाड़े द्वारा कब्जा की गई 5 एकड़ जमीन को मुक्त कराया है.
इसे भी पढ़े - Janjgir : जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्थायी समिति की बैठक शुरू होने के बाद हो गई स्थगित
आपको बता दें कि कनकी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जनचौपाल में अवैध कब्जे की शिकायत कलेक्टर अजीत वसंत से की थी. मामले को कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए बरपाली तहसीलदार को जांच के बाद उचित कार्रवाई करने निर्देश दिए गए थे. जांच में 5 एकड़ शासकीय भूमि पर सब्जी बाड़ी लगाकर किए गए अतिक्रमण को बेदखली की कार्रवाई करते हुए कब्जा मुक्त कराया गया है.