कोरबा. ज़िले की कनकी ग्राम पंचायत में शासकीय भूमि पर कब्जा मुक्त कराने पहुंचे राजस्व अधिकारियों के बीच पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर का कलेक्टर को जूते मारने की बात कहते वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल भी हो रहा है.
आपको बता दें कि कनकी में शासकीय भूमि के कब्जा को मुक्त कराने ग्रामीणों ने जनचौपाल में कलेक्टर से शिकायत की थी. इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर बरपाली तहसीलदार ने नूतन राजवाड़े के द्वारा किए गए 5 एकड़ शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया है. यहां पहुंचे पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कलेक्टर को पूर्व के किन्ही बात को लेकर राजस्व अधिकारियों के सामने जूते मारने की बात कह डाली. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.