Korba News : खदान में मिट्टी के साथ पत्थर का भी सैलाब आया, भारी वाहन और मशीनरी मलबे में दब गई

कोरबा. ज़िले में हो रही लगातार बारिश ने तबाही मचाई है और मूसलाधार बारिश से गेवरा खदान में मिट्टी के साथ पत्थर का भी सैलाब आया है. इससे दर्जन भर से ज्यादा भारी वाहन, मशीनरी मलबे में दब गई है. राहत की बात है कि किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर अब तक नही आई है.



इसे भी पढ़े -  Korba News : एक संयुक्त कलेक्टर और 3 डिप्टी कलेक्टर के तबादले, कलेक्टर के आदेश के बाद अब ये अधिकारी बने SDM... देखिए आदेश...

आपको बता दें कि भारी बारिश से गेवरा खदान का काम प्रभावित हो गया है और वाहन, मशीनरी अनेक प्रकार के भारी वाहन सैलाब के मलबे में दब गए हैं. इधर, मशीनरी खराब होने पर वाहन मालिक को अत्यधिक नुकसान भी हो सकता है.

error: Content is protected !!